29.2 C
Dehradun
Monday, September 16, 2024
Homeउत्तराखंड23 जनवरी के राजभवन कूच

23 जनवरी के राजभवन कूच

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राजभवन कूच को समर्थन देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आज दिनांक 18/01/2021 को एक बैठक आहूत की गई जिसमें भूतपूर्व सैनिक अर्धसैनिक संगठन के संरक्षक श्री एस पी पांगती की अध्यक्षता मे सम्पन्न है, बैठक का संचालन करते हए किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि उत्तराखंड में भी सभी किसान संगठन , संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले 23 जनवरी को राजभवन कूच करेंगे, जिसमे भारी संख्या में किसान टैक्टर ट्रॉली व शहर के समीप के किसान व अन्य सामाजिक संगठन पैदल रैली निकाल कर संयुक्त अभियान चलाएंगे श्री एस पी पांगती ने कहा कि तीनों कृषि कानून गैरसंवैधानिक है जिसका डटकर विरोध हो रहा है। बैठक में महिला मंच की नेता निर्मला बिष्ट, पीपुल्स फोरम उत्तराखंड के संयोजक जयकृत कंडवाल, सर्वोदय मंडल के हरवीर कुशवाह, बीज बचाओ आंदोलन के नेता बीजू नेगी, संवेदना से डॉ जितेंद्र भारती, अशोक कंडवाल, भू पु सैनिक संगठन के पी सी थपलियाल, उत्तराखंड चिन्हित आंदोलनकारी संगठन से जबर सिंह पावेल व उत्तराखंड वन गुजर यूनियन से नूर मोहम्मद, जनसंवाद से सतीश धोलाखंडी, वन जन श्रम जीवी यूनियन के विपिंन गैरोला आदि ने विचार व्यक्त किये, तथा यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन किसानो व किसानों के आंदोलन को समर्थन देने वाले लोगो पर NIA के तहत कार्यवाहि व नोटिस दिए गए है वो नोटिस व मुकदमे वापिस लिए जाए व सरकार की यह कार्यवाही किसान आंदोलन को तोड़ने की साजिश है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा । सर्व संम्मति से 23 जनवरी के राजभवन कूच को समर्थन देकर भागीदारी सुनिश्चित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments