Homeउत्तराखंड24 जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग दी गई

24 जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग दी गई

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के हमारे अति सम्मानित प्रदेश संरक्षक व सलाहकार सरदार हर पाल सिंह सेठी संस्थापक श्री गुरु तेग बहादुर साहब गुरुमत केंद्र प्लमबर, इलेक्ट्रिकल और कारपेंटर का निःशुल्क परीक्षण युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जो कार्य कर रहे हैं उनकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है
सेठी के द्वार रेसकोर्स स्थित गुरुमत केंद्र में पिछले एक वर्ष से 24 जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग दी गई और कई युवको को रोजगार भी प्राप्त हुआ जिनको पूरी कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया |
प्रदेश संरक्षक के द्वारा परीक्षण का उद्देश्य बच्चों को रोजगार से जोड़ना है और गरीब और असहायक बच्चे अपने परिवार का लालन पोषण कर सके |
कोरोना के चलते हुए 15,000 फेस शील्ड बनाकर प्राथमिक वॉलंटियर को निशुल्क दी गई और केंद्र के द्वारा कंप्युटर लैब तैयार की गई है जिसमें बच्चों को हिन्दी और पंजाबी टाइपिंग इत्यादि निःशुल्क सिखाई जाएगी
उपमा के और केंद्र के संस्थापक हरपाल सिंह सेठी, प्रधान विजेन्दर पाल सिंह, गुरनाम सिंह, कारण पाल सिंह, भजन पाल सिंह, पी. एस. आनंद, आदि का विशेष योगदान दे रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments