Homeउत्तराखंड41वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 सितम्बर से बारात घर नानक...

41वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 सितम्बर से बारात घर नानक निवास में लगेगा

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी* के तत्ववाधान में 41 वां महान नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 13 सितम्बर से 18 सितम्बर तक बारात घर, नानक निवास 60 सुभाष रोड पर लगाया जायेगा l

दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष स. कृपाल सिंह चावला ने बताया कि श्री महंत इन्द्रेश हस्पताल एवं गुरु राम राय मेडिकल कालेज के सहयोग एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति के अन्तर्गत लगाया जाएगा l सभी आप्रेशन श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के अनुभवी नेत्र चिकित्सक द्वारा किये जायेगे l

उन्होंने बताया कि सभी आप्रेशन निशुल्क किये जायँगे, आप्रेशन वाले रोगियों को एक दिन वहीं रखा जायेगा एवं भोजन, दवाईयां, चश्मे आदि का सारा प्रबंध निःशुल्क होगा, अगले दिन मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी l

आँखों का चेक अप 13 एवं 14 सितम्बर मंगलवार एवँ बुधवार सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक होगा जिनको आप्रेशन की जरूरत होंगी उनको भर्ती कर लिया जायेगा l मीटिंग में अध्यक्ष वी के गुप्ता, सचिव जे एस मदान, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, संयोजक इंदरजीत सिंह, स. जी एस जस्सल आदि उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिये संयोजक सरदार इंदरजीत सिंह मोबाइल नं 82797 59407 से सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments