वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रसाद गुप्ता एवं उनकी सहयोगी टीम ने –छावनी परिषद अस्पताल में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल में दरवाजे लगवाने हेतु 51,000/- रूपये की सहयोग राशि — छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी सुश्री तनु जैन को सौंपी |इस अवसर पर पूर्व पार्षद मेघा भट्ट , समाजसेवी प्रभा शाह , रेखा थापा , डाॕ०गरिमा गुप्ता, राज भट्ट उपस्थित थे |
विष्णु गुप्ता एवं उनके सहयोगी टीम ने आज कुछ टेलर जो स्कूलों की ड्रेस सिलकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे अब कोविड काल में बेरोजगार हो गये हैं उन्हें सूखा राशन वितरित किया |
यह कर्मठ टीम विगत आठ दिनों से –इस भयावह कोरोना काल की कठिन परिस्थियों में पूरे कैंट के चारों वार्ड के क्षेत्रमें ,जहाँ जहाँ कैंट बोर्ड के टैंकर पहुँच नहीं पा रहे है , वहाँ सैनिटाईजेशन करवा रहे है | और कोविड पीड़ित बेरोजगार परिवारों का सूखा राशन वितरित कर सहयोग कर रही है | इस कार्य में अनुज गुप्ता, शिखा गुप्ता ,दुर्गा कश्यप, मनोज क्षेत्री भी अपना सहयोग दे रहे हैं