19.4 C
Dehradun
Saturday, October 26, 2024
Homeउत्तराखंडश्रीकेदारनाथ में एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य हुआ गंभीर, SDRF ने ऐसे की...

श्रीकेदारनाथ में एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य हुआ गंभीर, SDRF ने ऐसे की श्रद्धालु के प्राणों की रक्षा।

आज दिनाँक 02 मई 2023 को श्रीकेदारनाथ में तैनात SDRF को सूचना मिली कि विगत दिन एक श्रद्धालु के अस्वस्थ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका स्वास्थ्य और अधिक गंभीर होने के कारण तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। जिस हेतु उन्हें तत्काल हेलीपैड पहुँचाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

 

उक्त सूचना पर HC शैलेंद्र सिंह के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

 

अस्पताल से उक्त व्यक्ति आकाश सिंह पुत्र श्री शंकर सिंह, निवासी- प्रयागराज, उत्तरप्रदेश को, जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा था को 02 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ स्ट्रैचर के माध्यम से SDRF टीम द्वारा नीचे लाया गया। रास्ते में आते हुए ऑक्सीजन का एक पोर्टेबल सिलिंडर पूरी तरह खत्म गया। दूसरे की भी जल्द ही खत्म होने की स्थिति को देखते हुए SDRF रेस्क्यू टीम के जवान आरक्षी हिमांशु नेगी द्वारा सूझ-बूझ और तत्परता दिखाते हुए भागकर 400 मीटर की दूरी से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर पुनः हेली के टेकऑफ करने से पूर्व ही भागते हुए अस्वस्थ श्रद्धालु को उपलब्ध कराया गया।

 

SDRF के आरक्षिबहिमांशु नेगी द्वारा मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अस्वस्थ व्यक्ति को ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया गया जिससे उनके अनमोल जीवन की रक्षा हो पाई।

 

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

1. Hc शैलेंद्र सिंह

2. आरक्षी हिमांशू नेगी,

3. आरक्षी रोहित कांडपाल ct

4. आरक्षी जगदीश बिष्ट

5. 430 वीरेंद्र सिंह

6. उपनल कर्मी सूरज प्रकाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments