देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ से जुड़े एक दर्जन नेताओं ने आज उत्तराखंड क्रांति दल से नाता तोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। आज प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के समक्ष यूकेडी किसान प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट श्री रजनीश कुमार सैनी के नेतृत्व में बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमार, अतलंपुर बांग्ला ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कुमार , विधानसभा सचिव रानीपुर राम वशिष्ठ यादव, जिला हरिद्वार अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिलामंत्री अभिषेक कश्यप, विनोद गिरी,सुनील पॉल, मधु व श्रीमती गौरी गिरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की भाजापा सरकार से हताश व निराश हो चुकी जनता को अब केवल कांग्रेस से उम्मीदें हैं व जनता अब आने वाले दिनों में कांग्रेस को सत्तासीन करेगी। धस्माना ने कहा कि भारतीयजनतापार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार ने राज्य की जनता से 2017 में किये गए किसी वायदे को नहीं निभाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम पर है व महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी है। इस अवसर पर पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कौशल, हरिद्वार के पूर्व जिला अध्यक्ष तेलूराम, कांग्रेस नेता महेश जोशी , राम कुमार थपलियाल भी उपस्थित रहे।
सादर