हाउस ऑफ हिमालयाज’ के तहत देहरादून बासमती की नई श्रृंखला लॉन्च, मंत्री गणेश जोशी बोले – बासमती को मिले वैश्विक पहचान
देहरादून, 3 अक्टूबर। उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में राज्य के प्रतिष्ठित ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के अंतर्गत देहरादून की प्रसिद्ध बासमती चावल की एक नई श्रृंखला का औपचारिक लॉन्च किया। इस अवसर पर मंत्री ने इसे स्थानीय कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बासमती उत्पादकों का संगठन गठित, 40 किसान हुए शामिल
लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान देहरादून बासमती उत्पादकों का एक संगठन भी गठित किया गया, जिसमें विकासनगर और सहसपुर क्षेत्र के लगभग 40 किसान शामिल हुए हैं। ये सभी किसान परंपरागत खेती पद्धतियों के माध्यम से बासमती चावल का उत्पादन करते हैं, जिससे इसकी अद्वितीय सुगंध और गुणवत्ता बनी रहती है।
मंत्री गणेश जोशी ने की पहल की सराहना, वृहद उत्पादन पर दिया जोर
मंत्री गणेश जोशी ने कहा:
“यह केवल एक उत्पाद लॉन्च नहीं, बल्कि देहरादून बासमती की गौरवशाली विरासत को पुनर्जीवित करने का संकल्प है। हमें बासमती के इस पारंपरिक ब्रांड को न केवल देशभर में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नई पहचान दिलानी है।”
उन्होंने किसानों को संगठित होकर वृहद स्तर पर उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी और भरोसा जताया कि यह पहल न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाएगी, बल्कि उत्तराखंड की जैविक और पारंपरिक खेती को भी नई दिशा देगी।
मंत्री ने कहा कि पारंपरिक ज्ञान, आधुनिक ब्रांडिंग और बाजार केंद्रित रणनीति का संयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने का आदर्श मॉडल बन सकता है।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर
सचिव ग्राम्य विकास दिलीप जावलकर,
आयुक्त अनुराधा पाल,
अपर सचिव झरना कमठान,
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह,
यूआरआरडीए के सीईओ अभिषेक रोहिला
सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।