महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई जिसमें महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने वार्ड 78 टर्नर रोड से वार्ड अध्यक्ष पद पर विकास पाल को किया, साथ ही वार्ड 47 एमडीडीए कॉलोनी से वसीम अहमद को वार्ड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया और मनोज शर्मा जी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौके महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 2022 में भ्रष्टाचार , महँगाई मुक्त और पारदर्शिता युक्त सरकार देगे,आज प्रदेश अनेक समस्याओं से जूझ रहा है, बेरोजगारी, महँगाई पहाड़ों में सड़क के सुधारीकरण के नाम बजट की बंदरबांट हो रही हैं ऐसे में नये मुख्यमंत्री महिलाओं की जींस पहनने पर घटिया मानसिकता दिखाने का कार्य कर रहे।
- आज की बैठक में पार्षद रमेश कुमार मंगू, पार्षद प्रवेश त्यागी, आनंद त्यागी, प्रवीन त्यागी, एडवोकेट विजयपाल, कैंट प्रभारी सुभाष धस्माना, योगेश कुमार, मनीष भदौरिया आदि उपस्थित थे।।