प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि सप्ताह के दूसरे दिन 2 मार्च 2021 को प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र स्थित देहरादून गणेश मंदिर डॉक्टर आनंद यादव फिजीशियन डॉ आशीष जैन फार्मासिस्ट वैसाली व फार्मासिस्ट बंधुओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जेनेरिक औषधि के विषय में चर्चा हुई गरीब मरीजों को किस प्रकार जनऔषधि से लाभ पहुंच रहा है एवं ब्रांडेड दवाओं और जेनेरिक दवाओंके विषय में एक दूसरे से चर्चा की उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया गया कि यह सभी जेनेरिक दवाएं सभी मांगों को पूरा करती है एवं ब्रांडेड दवाओं के बराबर ही कार्य करती हैं गरीब मरीजों को एवं सभी मरीजों को ब्रांडेड दवाओं से लगभग 70% तक सस्ती पड़ती है कुछ दवाएं 90% तक सस्ती पड़ती है यह भी बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना से देश के सभी नागरिक गरीब अमीर लाभान्वित हो रहे हैं जिन मरीजों को कार्डियक डायबिटीज आदि की समस्या का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए तो यही वरदान साबित हो रही है क्योंकि उन मरीजों को निरंतर दवाओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है किसी भी गरीब मरीज को अब जाओगे अभाव में मौत का सामना नहीं करना पड़ेगाप्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने सभी डॉक्टरों को जेनेरिक लिखने के लिए कहा जिससे हर किसी को जेनेरिक औषधि हो का लाभ मिल सके












