20.2 C
Dehradun
Tuesday, May 14, 2024
Homeउत्तराखंडऋषिकेश परियोजना हेतु उत्तराखण्ड व के0एफ0डब्लू के बीच समझौता हस्ताक्षर

ऋषिकेश परियोजना हेतु उत्तराखण्ड व के0एफ0डब्लू के बीच समझौता हस्ताक्षर

उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (यू0यू0एस0डी0ए0) के अन्तर्गत लगभग रू0 1800 करोड़ की तैयार की जा रही ऋषिकेश नगर एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर के लिए जर्मन विकास बैंक (के0एफ0डब्लू0) के प्रतिनिधि उत्तराखण्ड पंहुचे।
आज दिनांक 21.03.2024 को जर्मन विकास बैंक (के0एफ0डब्लू0) द्वारा वित्तपोषित परियोजना ऋषिकेश नगर एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के क्रियान्वयन हेतु चन्द्रेश कुमार, सचिव, उत्तराखण्ड शासन व कार्यक्रम निदेशक, यू0यू0एस0डी0ए0 तथा श्री किरन अवधानूला, प्रतिनिधि, के0एफ0डब्लू0 के मध्य औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। जर्मन विकास बैंक (के0एफ0डब्लू0) की परियोजना क्रियान्वयन आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड शासन को निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में चन्द्रेश कुमार, सचिव, उत्तराखण्ड शाासन को उक्त समझौते पर हस्ताक्षर करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अवगत है कि आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दो चरणों में सम्पादित की जाने वाली ऋषिकेश परियोजना हेतु लगभग रू0 1800 करोड़ के ऋण स्वीकृति तथा क्षमता वर्धन, जागरूकता गतिविधियों, प्रशिक्षण इत्यादि हेतु 3 मीलियन यूरो (लगभग रू0 25 करोड़) का अनुदान भी प्रदान किया जाना है। परियोजना हेतु केन्द्र तथा राज्य सरकार के द्वारा 80ः20 के अनुपात में वित्तपोषण किया जायेगा।
इस अवसर पर चन्द्रेश कुमार ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार व यू0यू0एस0डी0ए0 के लिए उपलब्धि है कि ऋषिकेश हेतु तैयार संकल्पना को धरातल पर उतारने के एक सार्थक दृष्टिकोण के तहत हम आगे बढ़ रहे हैं, जिसे आज हस्ताक्षरित किया गया है। ऋ़िषकेश धर्मनगरी, योगनगरी, चारधाम यात्रा पड़ाव, साहसिक पर्यटन और पर्यावरणीय सौन्दर्य का केन्द्र है। इस नगर में हर रोज़ हजारों की संख्या में सैलानी आते जाते रहते हैं। इस परियोजना के द्वारा हमारा उद्देश्य है कि पर्यटकों तथा स्थानीयों के लिए पर्याप्त सुविधाएं विकसित की जायें। लगभग 11 कि0मी0 क्षेत्रफल में निवासरत लगभग 1.5 लाख जनसंख्या व लगभग लाखों सैलानियों को आवश्यकता के पेयजल, सीवरेज, वर्षाजल प्रबंधन, शहरी गतिशीलता आदि से सम्बन्धित अनुकूल सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु परियोजना तैयार की जा रही है। बढ़ती जनसंख्या व पर्यटन के दबाव को कम करने हेतु इसे सुनियोजित किया जाना आवश्यक है। पहाड़ी तलहटी में प्रसारित हो रहे नगर ऋषिकेश में पहाड़ के पलायन को भी झेलना पड़ रहा है व साथ ही कई पर्यटक इसे ही अपना आसरा बना रहे हैं। इसके अलावा इस नगर में व्यापारिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसका सीधा असर पर्यटन, स्वास्थ्य, अवस्थापना व पर्यावरण पर पड़ता है। इस परियोजना के अन्तर्गत देहरादून के ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल के तपोवन, मुनि की रेती तथा पौड़ी गढ़वाल के स्वर्गाश्रम नगर निकायों को विकसित किया जायेगा।
इस अवसर पर के0एफ0डब्लू0 की ओर से राहुल मनकोटिया तथा यू0यू0एस0डी0ए0 की ओर से वित्त नियंत्रक बीरेंद्र कुमार, अपर कार्यक्रम निदेशक श्री विनय मिश्रा, उप कार्यक्रम निदेशक राजीव कुमार व संजय तिवारी, परियोजना प्रबंधक जतिन सैनी, सहायक अभियन्ता लोकेश कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments