Homeउत्तराखंडकृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभाग के आधिकारियों के साथ की विभागीय...

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभाग के आधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा के दौरान मिलेट्स एवं अन्य फसलों के उत्पाद के बढ़ाने पर दिया जोर।

देहरादून, 24 दिसम्बर। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कृषि के क्षेत्र में उर्वरकों का कम से कम उपयोग तथा उर्वरकों गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नमूनों का नियमित रूप से प्रयोगशालाओं में परीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अत्यधिक मात्रा में उर्वरक का उपयोग के पीछे के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए।
विभागीय मंत्री ने उर्वरकों का उपयोग कम से कम हो इस हेतु नवाचार, गोष्ठी इत्यादि के माध्यमों से किसानों को जागरूक किया जाए। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को उर्वरकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जनपदवार हर माह मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उर्वरकों की गुणवत्ता का परीक्षण की रिपोर्ट मंत्रालय प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मिलेट्स एवं अन्य फसलों के उत्पाद के बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को किसान के उत्पाद का सही दाम किसानों को मिले तथा कृषकों की उपज को बाजार तक पहुंच बढ़ाने हेतु ठोस रणनीति बनाई जाए। इस दौरान विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर सचिव कृषि एसएन पांडे, अपर सचिव मनुज गोयल, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि केसी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments