ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को जोगीवाला माफी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अग्रवाल का क्षेत्र में विकास कार्य कराने को लेकर सम्मान भी किया ।
जोगीवाला माफी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि जोगीवाला माफी क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण किया गया है । अनेक मोटर मार्गो का डामरीकरण होकर तैयार हैं l उन्होंने कहा है कि संपूर्ण विधानसभा में मोटर मार्गो का जाल बिछा है। शुद्ध पेयजल प्रत्येक घर तक पहुंच रहा है ।विद्युत विभाग के माध्यम से बंचिंग केबल बिछाने का कार्य निरंतर चल रहा है नए विद्युत पोल लगवाए जा रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के लिए शीघ्र ही क्षेत्र में 7 नए ट्रांसफार्म लगाए जाएंगे । ग्रामीण क्षेत्रों का सौंदर्यकरण शहर की तर्ज पर हो रहा है।
जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। हर कार्य की गुणवत्ता व तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं । अग्रवाल ने कहा है कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य जन समस्याओं का निराकरण होता है और वह यह कार्य निरंतर कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सौबन सिंह कैंतूरा ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में उनके ग्राम पंचायत एवं अन्य पंचायतों में तमाम विकास के कार्य संचालित किए जा रहे हैं जिसका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है। जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधान चमन पोखरियाल ने कहा है कि श्री अग्रवाल ऐसे जनप्रतिनिधि है जो हर सुख दुख में जनता के साथ खड़े होते हैं । जन समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम में पहुंचे अनेक लोगों की जन समस्याओं का निराकरण किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोगों को मास्क एवं सेनीटाइजर भी वितरित किए गए ।
इस अवसर पर जोगीवाला माफी के प्रधान सौबन सिंह कैंतूरा, चक जोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह महर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, वैशाख कैंतूरा, रोशन कुडियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, संदीप सिंह, चमन सिंह, सुधीर पोखरियाल, अमर गुरुंग, दीपक थापा, नंदन सिंह, सविता थपलियाल, पुष्पा नेगी, दीपा गुरुंग आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे