Homeउत्तराखंडतरला आमवाला में डोर टू डोर जाकर लोगों से अपील की
spot_img

तरला आमवाला में डोर टू डोर जाकर लोगों से अपील की

महिला कांग्रेस का चुनाव प्रचार प्रसार रायपुर विधानसभा हीरा सिंह के पक्ष में कमलेश रमन ने तरला आमवाला में डोर टू डोर जाकर लोगों से अपील की इस बार कांग्रेस की सरकार बनाएं महंगाई बेरोजगारी से निजात पाएंगे सभी का भरपूर समर्थन मिला जनता इस वक्त त्रस्त है जनता का मन बदलाव का बन रहा है जनता को अपना विधायक स्थाई रूप से चाहिए इसीलिए रायपुर की जनता इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट को वोट करेगी जनसंपर्क अभियान में पूर्व पार्षद रीता रानी ,प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस महानगर उपाध्यक्ष प्रियंका भंडारी ,सचिव किरण मंद्रवाल, मितलेश देवी, हेमलता, सोनिया, कृष्ण देवी , भागेश्वरी, कुसुम, आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments