बट अमावस्या व्रत के अवसर पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आस्था पथ स्थित बट वृक्ष के नीचे पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल के संग पूजा अर्चना की एवं सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती की शुभकामनाएं दी।
पूजा अर्चना के पश्चात अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में तीज त्योहारों का बड़ा महत्व है । हिंदू मान्यताओं के अनुसार वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है इस दिन सुहाग महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए व्रत रखती है ।
अग्रवाल ने कहा है कि ऐसी मान्यता है कि वटवृक्ष के नीचे बैठकर ही सावित्री ने अपने पति सत्यवान को दोबारा जीवित कर दिया था । पंचांग के अनुसार वट सावित्री व्रत हर वर्ष जेठ मास की अमावस्या तिथि को रखा जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार वैवाहिक जीवन में ग्रहों का भी बड़ा महत्व है मान्यता है कि ग्रहों के योग के अनुसार वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने एवं कष्टों से मुक्ति पाने के लिए महिलाएं यह व्रत धारण करती है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने समस्त प्रदेश के सुहागिन महिलाओं को सदा सुहागन होने की शुभकामनाएं दी ।