ऋषिकेश 28 फ़रवरी।देहरादून- ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क डामरीकरण कार्य के चलते सड़क मार्ग पर भारी जाम की स्थिति पैदा होने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर ही विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य को रात में किए जाने के लिए निर्देशित किया।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ने आज देहरादून से ऋषिकेश जाने पर सात मोड़ पर जाम की स्थिति देखने पर फ्लीट रोक कर लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे सड़क डामरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया कि कार्य को दिन के बजाय रात में किया जाए। जिससे लोगों को आवागमन में कोई भी परेशानी ना हो एवं किसी भी प्रकार का अनावश्यक जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।