Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मोटर मार्गों के निर्माण के लिए विधायक...

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मोटर मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹ 5 लाख देने की घोषणा की

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वैदिक नगर में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में आंतरिक मोटर मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹ 5 लाख देने की घोषणा की है l साथ ही विभिन्न चौराहों पर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी ।

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि प्रतीत नगर ग्राम पंचायत में 5 करोड रुपए की लागत से मुख्य मोटर मार्ग का निर्माण किया गया जबकि पेयजल निगम द्वारा 18 करोड रुपए की लागत से प्रतीत नगर पेयजल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका हैl

उन्होंने कहा है कि इसके अलावा 6 करोड़ से अधिक के कार्य विद्युत विभाग द्वारा बंचिंग केबल, ट्रांसफार्मर अपग्रेड, सिंगल फेज की लाइन को त्रिफेज लाइन में परिवर्तित करना आदि के कार्य करवाए गए हैंl जिससे लोगों को लो वोल्टेज से राहत मिल रही है l अग्रवाल ने कहा है कि इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए के कार्य ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं l

उन्होंने कहा है कि विकास के कार्य निरंतर हो रहे हैं और लोग लाभान्वित बी हो रहे हैं l अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है चुनाव नजदीक आते ही लोग तरह-तरह की राजनीति कर रहे हैंl उन्होंने कहा है कि मेरी सोच केवल विकासवादी सोच है और उसी विकास के अनुरूप ऋषिकेश विधानसभा में विभिन्न विभागों द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं l

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतपाल सैनी ने कहा है कि जिस प्रकार से जनता को बरगलाने का कार्य कुछ तथाकथित राजनीतिक दलों के नेता कर रहे हैं वह ठीक नहीं है उन्होंने कहा है कि नेपाली फार्म तिराहे पर लगने वाले टोल प्लाजा को लेकर भी लोगों को भ्रमित किया गया, जबकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा था कि यहां पर टोल प्लाजा नहीं लगेगा और अंत में वही हुआ l उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय विधानसभा अध्यक्ष श प्रेमचंद अग्रवाल को दिया l

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुरेश कंडवाल, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी सतपाल सैनी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम बहादुर छेत्री, प्रदेश मंत्री रामपाल राठौर, बबीता कुमार, प्रधान अनिल कुमार, महिपाल सैनी, प्रदीप धस्माना, पार्षद बृजेंद्र मोगा, लक्ष्मी गुरुंग, राजू बलोदी, मास्टर बृजपाल, विनोद सैनी, दरमियान सिंह कैंतूरा, पीसी थापा, योगेश पाल, नरेश चौहान, शिवदत्त कश्यप, आशीष सैनी, दीपक रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र रावत ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments