25.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024
Homeउत्तराखंडभारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड राज्य शाखा अपना 24वाँ स्थापना दिवस गोर्खाली सुधार...

भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड राज्य शाखा अपना 24वाँ स्थापना दिवस गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया

भारतीय गोर्खा परिसंघ उत्तराखण्ड राज्य शाखा अपना 24वाँ स्थापना दिवस गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया| सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग ( YSM),अति विशिष्ट अतिथि ले० गोर्खाली सुधार सभा अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा , विशिष्ठ अतिथि दुर्गा गुरूंग एवं कर्नल डी०एस०खड़का ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया |
भा०गो०परिसंघ के अध्‍यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों स्वागत- अभिनंदन किया एवं सभी उपस्थित महानुभावजनों को 24वें वां स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |उन्होंने सभी को अवगत कराया कि भारतीय गोर्खा परिसंघ राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र गैर राजनितिक संस्था (NGO) है जो उत्तराखंड सहित भारत के 24 राज्यों मे सक्रिय रूपमें कार्यरत है जो युवाओं को अपनी भाषा,साहित्य,कला,लोक सांस्‍कृतिक चेतना प्रति कार्यरत हैं |साथ ही समाज अौर समुदाय का विकास शिक्षा,स्वस्थ तथा समाज के साथ जुड़े हुए अन्य विषयों को अावश्यकता अनुसार राज्य अौर राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान करनेका प्रयास करती है। कर्नल डी०एस०खड़काजी (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ) एवं श्रीमती उपासना थापाजी ने संस्थाके मूल उद्देश्यों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया |मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर पी०एस ० गुरूंग ने संस्था के कार्योकी सराहना करते हुए समाजहित कार्यो के प्रति अग्रसर रहनेकी शुभकामनाएं दीं |
इस अवसरपर सुमधुर गायिका सोनाली राई , श्याम राई , नित्यांजलि डाँस ग्रूप, के कलाकारों ने कत्थक नृत्य , नेपाली युगल नृत्य की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया |
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सी०के ०राई ,सचिव प० गोविंद पंथी, कै०ओ०पी०गुरूंग ,कर्नल बी०एस०क्षेत्री ,कर्नल आर०एस थापा०, पी० एन० राई , राम सिंह थापा , दुर्गा गुरूंग , संध्या राई ,श्रीमती मीना राई, देवकी देवान ,जना राई ,, प्रभा शाह , दीपा शाही, पूजा खड़का ,ग‍‍ोर्खा समाज तथा संघ संगठन के अध्यक्ष/ सचिव एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments