भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून द्वारा आज अतिथि विश्राम गृह रेस कोर्स चौक देहरादून में विवाह योग्य वैश्य युवक-युवतियों का छठवां परिचय सम्मेलन आयोजित करवाया गया जिसमें सैकड़ों युवक-युवतियों व उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
आज प्रातः से ही कार्यक्रम स्थल में विवाह योग्य युवक-युवतियों जिन्होंने अपने पंजीकरण करवाए थे व उनके परिजन पहुंचने लगे थे इसके पश्चात प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल जिला अध्यक्ष विनोद गोयल महिला अध्यक्षा रमा गोयल अनु गोयल देवेंद्र गोयल आदि के साथ ही कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार ऋषिकेश से आए पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख ज्योत प्रज्वलन किया और इसी के साथ जोरदार जयघोष किया महाराजा अग्रसेन जी की जय कुलदेवी महालक्ष्मी जी की जय
हनुमान चालीसा ने किया मंत्रमुग्ध
इसके पश्चात जीएमएस मंडल के पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी शिखर कुच्छल ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया आपकी कृपा से मेरे सब काम हो रहा है भजन गाकर सभी को भावविभोर कर दिया इसी के साथ श्री राधा कृष्ण के नृत्य पर कलाकारों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया
स्मारिका विमोचन
मंच पर भारतीय वैश्य महासंघ के पदाधिकारियों के साथ ही हरिद्वार ऋषिकेश से आए पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने सुंदर स्मारिका का सामूहिक रूप से विमोचन किया जिसमें पंजीकरण करवाने वाले युवक-युवतियों के नाम और संपूर्ण विवरण पंजिका में अंकित थे सभी पंजीकरण करवाने वालों को यह स्मारिका निशुल्क भेंट की गई
पत्रिका में छपे परिचय को मंच से किया सार्वजनिक
उक्त स्मारिका में जिन्होंने पंजीकरण करवाए थे उन सभी के नामों को माइक पर संबोधित कर सभी से परिचय करवाया गया
लगभग 500 युवक-युवतियों ने किया प्रतिभाग
पत्रिका में छपे समस्त युवक-युवतियों के नामों के साथ ही ऐसे नामों को भी सम्मिलित किया गया जो तत्काल कार्यक्रम स्थल पर आ रहे थे उन सभी का पूर्ण विवरण मंच द्वारा सार्वजनिक किया जा रहा था परिचय सम्मेलन में जनपद देहरादून के साथ ही साथ आसपास के क्षेत्रों व जिलों के जिसमें दिल्ली मुजफ्फरनगर राजस्थान सहारनपुर हरिद्वार ऋषिकेश के युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया
जन्मपत्रिका मिलान
जिन युवक-युवतियों के परिचय आपस में मिल रहे थे उनके आग्रह पर विद्वान आचार्य द्वारा एवं कंप्यूटर के माध्यम से जन्मपत्रिका भी मिलाई जाने की व्यवस्था की गई थी
माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी रहे मुख्य अतिथि
कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे महासंघ द्वारा उनको अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर स्मारिका भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया
सराहनीय पहल
माननीय मंत्री जी ने भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा किए जा रहे परिचय सम्मेलन की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे मनपसंद वर वधु का मिलना सौभाग्य की बात है जिनके आपस में रिश्ते हो रहे थे उनको उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं दी और यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्य समय समय पर होते रहने चाहिए
83 जोड़ो का हुआ आपस में परिचय
कार्यक्रम स्थल पर लगभग 83 युवक-युवतियों को प्रथम रूप से परिचय हुआ है जो अब आगे की रूपरेखा तय करेंगे
लगभग 1500 स्मारिका
समिति द्वारा लगभग 1500 स्मारिका छुपाई गई है कार्यक्रम स्थल पर वितरण के साथ ही यह स्मारिका आएं अपने देश के साथ विदेश में भी भेजी जाएंगी
आज की आवश्यकता है सम्मेलन
प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया परिचय सम्मेलन आज समाज की आवश्यकता है इसमें वर-वधू का चयन आसान तो होता ही है साथ ही साथ अभिभावक वर्ग परेशानी से भी बच जाते हैं उन्होंने कहा कि आज युग बदल रहा है योग युवतिया सुयोग्य वर चाहती हैं जो इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से ही मिल सकते हैं इसी के साथ उन्होंने सभी से दहेज नहीं लेने और ना ही दहेज देने का आह्वान किया उन्होंने बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने का सुझाव भी दिया
कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार ऋषिकेश रुड़की के प्रतिनिधिमंडल व पदाधिकारियों के साथ ही जनपद देहरादून के वरिष्ठ समाजसेवी को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में राजेंद्र गोयल प्रदेश संरक्षक प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल जिला अध्यक्ष विनोद गोयल जिला अध्यक्ष श्रीमती रमा गोयल , डीसी बंसल, श्यामसुंदर गोयल, जनपद हरिद्वार से हितेश अगरवाल ऋषिकेश पंकज गुप्ता अनु गोयल वर्षा गोयल मीनाक्षी अग्रवाल विनीता अग्रवाल चारु गोयल,अनुराधा गोयल, अमिता गोयल, रीता गोयल जीएमएस मंडल से संजय गर्ग शिखर कुच्छल संजय गुप्ता व महावीर गुप्ता, सतीश कंसल, कमलेश अग्रवाल देवेंद्र गोयल अजय गर्ग आदेश गर्ग संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय गर्ग जीएमएस मंडल द्वारा किया गया
संजय कुमार गर्ग प्रदेश मीडिया प्रभारी