अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के दक्षिण महानगर देहरादून द्वारा सुभाष नगर क्षेत्र के अन्तर्गत विष्णुपुरम लेन न 1, मोथरोवाला, देहरादून में पर्यावरण जागरूकता एवम एक पेड़ देश के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन स्थल कलम सिंह मेवाड़ जी के निवास स्थान पर आंवला वृक्ष रोपण कर किया गया। कार्यक्रम में दक्षिण महानगर के संयोजक जगदंबा नौटियाल जी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें इको ब्रिक्स बनाने की विधि, कूड़ा निस्तारण विधि एवम कीचन के कूड़े से कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि के बारे में विस्तृत से बताया गया। श्री नौटियाल द्वारा अपने वक्तव्य में सभी कालोनीवासियों से घर में ही कूड़ा निस्तारण करने की अपील की गई। इस अवसर पर सुभाष नगर के संयोजक विकास नौटियाल, विष्णुपुरम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राम चंद्र रमोला, उपाध्यक्ष हुकम सिंह मेवाड़, सचिव सतीश चन्द्र बौड़ाई, दिनेश कठैत, कलम सिंह मेवाड़, दिनेश डंगवाल, सत्येंद्र नेगी, यतेंद्र राणा, गोविन्द प्रसाद नैथानी, धीरज रावत, जगत सिंह रावत, रमेश चंद्र गोनियाल, मिश्रवाण