Homeउत्तराखंडBig Breaking : CM तीरथ ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे...

Big Breaking : CM तीरथ ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस्तीफे की पेशकस रात 9:30 बजे सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम तीरथ रावत दिल्ली से करीब शाम 6:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून पहुंचें और राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा, जिसके बाद से ही इस्तीफे को लेकर चर्चाएं जोरों पर चल रही थी। वहीं राज्यपाल भी नैनीताल से देहरादून पहुंचेंगी। पहले कहा जा रहा था कि वह कल राज्यपाल से मिलेंगे, लेकिन देर रात मुलाकात होने की संभावना है।

सूत्रों से खबर आई कि आज पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया था। अब देहरादून में कल ही विधानमंडल की बैठक हो सकती है। इसमें नया नेता चुनने की औपचारिकता होगी। हालांकि नए नेता के नाम पर केंद्रीय नेताओं की ओर से मुहर लगनी है। पिछले तीन दिन से ही पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। ऐसे में नए सीएम को लेकर उनके साथ ही धन सिंह रावत, बिशन सिंह चौपाल, रितु खंडूरी के नाम की चर्चा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments