28.2 C
Dehradun
Friday, October 4, 2024
Homeउत्तराखंडबड़ी ख़बर: उत्तराखंड में ब्लैक फ़ंगस से पहली मौत, मृतक कोरोना संक्रमित...

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में ब्लैक फ़ंगस से पहली मौत, मृतक कोरोना संक्रमित युवक में हुई ब्लैक फ़ंगस की पुष्टि

करोना के साथ-साथ उत्तराखंड पर ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं ऐसे में एक बुरी खबर है। जी हां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से राज्य में पहली मौत हुई है। वहीं एम्स में भर्ती उत्तराखंड के 12 और यूपी के पांच कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। सबसे अधिक पांच संक्रमित हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। एम्स के विशेषज्ञों की टीम ने इनमें से 11 संक्रमितों की आंखों की सर्जरी भी कर दी है। एम्स में ब्लैक फंगस से मृतक युवक कोविड संक्रमण से पीड़ित था। कुछ दिनों पहले देहरादून से रेफर होने बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान युवक में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। देहरादून निवासी 36 वर्षीय युवक की ब्लैक फंगस से शुक्रवार दोपहर को ही मौत हो गई थी, लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सामने आई। इस दौरान ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षणों के चलते कई अन्य मरीजों की जांच भी की गई। जिसके बाद 16 और मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए गए। इनमें 12 मरीज उत्तराखंड के हैं, जिनमें हरिद्वार के चार, देहरादून के चार, काशीपुर का एक, उधमसिंह नगर का एक और अल्मोड़ा का एक मरीज शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments