नगर निगम बोर्ड बैठक हॉल में माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा ने सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती , डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर पांडे एवं पार्षद गणों की बैठक को 18-44 वर्ष के लोगों हेतु कोविड-19 टीकाकरण लगाए जाने के विषय में संबोधित किया।
मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि यह उनका लक्ष्य है कि शीघ्र अति शीघ्र देहरादून महानगर के समस्त निवासियों को कोविड-19 टिकाकरण की दोनों वैक्सीन लगें। बैठक में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं पार्षदों के समन्वय से यह कार्य शीघ्र पूरा होगा।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर पांडे जी ने सभी पार्षद गणों से बातचीत कर वार्डों की 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण हेतु उपयुक्त स्थान की सूची तैयार की।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वास्थ्य विभाग एवं सभी पार्षद गणों से आशा जताई कि वे समन्वय बनाकर वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति का कोविड-19 टीकाकरण सुनिश्चित करवाएंगे।