Homeउत्तराखंडBig News,उत्तराखंड में सियासी पारा फिर उफान पर, सीएम की राज्यपाल से...

Big News,उत्तराखंड में सियासी पारा फिर उफान पर, सीएम की राज्यपाल से मुलाकात, दिल्ली से लौटते समय जा सकते है राजभवन

दिल्ली में तीन दिन तक शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली से लौट रहे हैं। पिछले तीन दिन से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आलाकमान से बैठकों में व्यस्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। ये मुलाकात कुल 40 मिनट तक चली। सूत्रों की मानें तो सीएम सीधे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिल सकते हैं। वही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी नैनीताल से वापस आ गई हैं। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है। उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भले ही तीसरे दिन विराम लगाने का प्रयास किया हो, लेकिन उनके दिल्ली दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में मीडिया से कहा कि उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विकास कार्यों को लेकर मुलाकात हुई। सीएम रावत के राज्यपाल से मिलने के बाद की सारी तस्वीर साफ हो सकेगी।

कोरोना की दूसरी लहर में फजीहत से केंद्रीय नेतृत्व भी सीएम तीरथ सिंह रावत से खुश नजर नहीं आ रहा है। कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटोला सामने आने पर भी सरकार की साख गिरी है। अब पूरी गेंद चुनाव आयोग के पाले में सरका दी गई है। उत्तराखंड ने 20 साल के इतिहास में 8 मुख्यमंत्री देखे। अकेले नारायण दत्त तिवारी ऐसे CM हैं, जिन्होंने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया। तिवारी 2002 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments