तीरथ सिंह रावत को भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी सौंपी है। साथ ही team तीरथ का शपथ ग्रहण समारोह भी आज शाम को पाँच बजे राजभवन में आयोजित होना तय हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट के कई पुराने चेहरों में बदलाव करते हुए नए लोगों को मौक़ा दिया जा सकता है। लेकिन बड़ी ख़बर जो शपथ से पहले सामने आइ है वो है भाजपा हाईकमान ने सरकार के बाद अब संगठन में भी बदलाव कर दिया है। नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी में मुख्य भूमिका निभाने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत अब बीती बात हो गए है। उनके स्थान पर हरिद्वार विधायक और त्रिवेंद्र रावत सरकार में क़द्दावर मंत्री रहे मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड की ज़िम्मेदारी सौंप दी है। जिसके बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है कि अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद भगत को सरकार में ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी या फिर उनके लिए भी भाजपा हाईकमान ने कुछ और सोचा है।