महानगर अध्यक्षा कमली भट्ट द्वारा घर-घर पहुंचाया जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने कहा कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं और जिन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है उनके पास मदद के लिए लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं। और वह ऐसे लोगों के घर-घर जाकर वह स्वयं सिलेंडर पहुंचाने का काम कर रही हैं अभी तक उन्होंने 25 कोरोना से संक्रमित पीड़ित लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर लोगों की मदद की है।उन्होंने कहा है कि इस विपत्ति की घड़ी में सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है और उनकी पूरी टीम जगह-जगह लोगों की मदद करने में लगी हुई हैं। कमली भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी जैसी विपत्ति की घड़ी में वह हमेशा जनता के सहयोग के लिए उनके परिवार के साथ खड़ी है। महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने अपनी पूरी टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई देकर आभार व्यक्त किया।