Homeउत्तराखंडवीरभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में रक्तदान शिविर का...

वीरभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल स्‍व. बिपिन रावत की जयंती पर वीरभूमि फाउंडेशन उत्तराखंड द्वारा 11 रक्तदान शिविर आज सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ,76, रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा शशांक रावत अन्य मौजूद लोगों के साथ जनरल बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सर्वप्रथम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का जीवन हम सभी को प्रेरणा देता है उन्होंने जनरल बिपिन रावत की वीरता और शौर्य के बारे में भी विस्तार से विचार व्यक्त किए । मेयर सुनील उनियाल गामा और संरक्षक वीरभूमि फाउंडेशन ने कहा कि बीरभूम फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है जनरल बिपिन रावत को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वीर भूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत और प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा ने कहा कि सैनिक देश की रक्षा की लिए सीमा पर अपने खून बहाते हैं ऐसे में फाउंडेशन रक्तदान शिविर आयोजित कर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने 74 बार रक्तदान किया इस मौके पर आदि मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महापौर सुनील उनियाल गामा फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत सचिन कुमार सभासद विनोद पवार कैप्टन हरिप्रसाद पुरोहित चंदन कनौजिया सौरव शर्मा गौरव सहगल गौरव कनौजिया अनिल नौटियाल संजय अरोड़ा चंदा उनियाल हरीश कोली राजेंद्र रावत जय थपलियाल अंजली शर्मा ऋषि पाल विपिन सेमवाल संजय चौधरी विवेक डंगवाल शुभम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments