Homeउत्तराखंड3 माह के भीतर होगा मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर में...

3 माह के भीतर होगा मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर में बसों का संचालन।

देहरादून, 10 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर के बस सेवा प्रारंभ किए जाने के संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों से मसूरी, टिहरी, श्रीनगर बडियारगड़, झाड़िया लघर में बस सेवा संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को आवागमन में कोई भी असुविधा न हो इसके लिए शीघ्र अति शीघ्र बसों का संचालन किया जाए। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा मंत्री जोशी को आश्वस्त करते हुए अवगत कराया गया कि 3 माह के भीतर जहां जहां पर बसों की कमी है वहां पर बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलाव मंत्री जोशी ने झड़ी पानी में भी बस सेवा को शीघ्र शुरू करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर आरएम सुशील गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments