ध्यान मंदिर, लक्कड़घाट में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल एवं कथावाचक चैतन्य मीरा गुरु मां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य पापों से मुक्ति पाता है । ध्यान मंदिर, लक्कड़घाट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में चैतन्य मीरा गुरु मां ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को सद मार्ग की ओर अग्रसर करती है । उन्होंने कहा है कि संसार में मनुष्य अपने जीविकोपार्जन के लिए तरह तरह के काम करते हैं परंतु हर कार्य के पीछे प्रभु का स्मरण, धार्मिक भावनाओं का जागरण यह अत्यंत आवश्यक है ।
चैतन्य मीरा गुरु मां ने कहा है कि मनुष्य को सभी जीवात्मा की खुशाली एवं शांति के लिए कार्य करना चाहिए ताकि किसी भी जीव आत्मा को कष्ट ना हो । चैतन्य मीरा गुरु मां ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में आध्यात्म, तप, यज्ञ को बड़ा महत्व दिया गया है उन्होंने कहा है कि अध्यात्म के बल पर संपूर्ण सृष्टि का संचालन हो रहा है।
इस अवसर पर मुरारीलाल सराफ, नरेश सराफ रमाकांत सराफ, अनिल सराफ, चंदन अग्रवाल, यशवंत गोयल आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।