देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राष्ट्रीय लोक दल के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री धस्माना ने चौधरी अजित सिंह को ग्रामीण भारत और किसान पृष्ठभूमि के नेता करार देते हुए कहा कि अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तरह चौधरी अजित सिंह ने भी हमेशा किसानों व ग्रामीण भारत के मुद्दों पर मुखर होकर बोला।