28.4 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडदेहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में 10 मई तक पूर्ण कर्फ्यू आदेश जारी

देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में 10 मई तक पूर्ण कर्फ्यू आदेश जारी

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों की रोकथाम को लेकर आज मंत्रियों के साथ औपचारिक बैठक। जिसमें देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के पूरे जिले में 10 मई तक पूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने पर फैसला लिया गया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में पूर्ण रुप से कोविड कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं सभी नगर निगमों में भी कोविड कर्फ्यू लागू होगा। जबकि नगर पालिका मुनि की रेती, स्वार्गा आश्रम और नैनीताल नगर पालिका में भी कोविड कर्फ्यू 10 मई तक लगाया जएगा। वही सभी जिलाधिकारियों को पावर दी गई है कि वह अपने अनुसार जिले को लेकर निर्णय ले सकते हैं। टिहरी जिले के कोविड नियंत्रण को लेकर प्रभारी मंत्री बनाए गए सुबोध उनियाल ने बैठक के तुरंत बाद टिहरी के जिलाधिकारी को फोन कर टिहरी जिले के सभी कस्बों, सभी ब्लाक मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, सारे नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कोविड 19 लगाने के निर्देश दिए हैं। सुबोध उनियाल का कहना है कि बैठक में सरकारी कार्यालयों को बंद करने पर भी चर्चा लेकिन कोविड की लड़ाई को देखते हुए मेन पावर की आवश्यकता के अनुसार 50% कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालयों को खोलने पर सहमति बनी है। जबकि कोविड-19 वाले इलाकों में राशन की दुकानों को अल्ट्रानेट के तहत खोलने पर फैसला किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments