पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर उत्तराखंड किसान सभा , किसान यूनियनों व मजदूर संगठन सीटू से जुड़े कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा इस अवसर पर सीटू से सम्बद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन और उत्तराखण्ड भोजन माता यूनियन ने भी ज्ञापन भेजे इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक सुरेंद्र सिंह सजवाण , किसान सभा के जिला अध्यक्ष कमरुद्दीन , पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शिव प्रसाद देवली सीटू के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , सचिव लेखराज , एस.एस.पांगती , हरबीर कुशवाह , कारबारी की ग्रामप्रधान माला गुरुंग , राजेन्द्र पुरोहित , अनंत आकाश , अमर बहादुर शाही , शिवा दुबे , मोनिका , आदि उपस्थित थे ।इसके तुरंत बाद सभी परेड ग्राउंड पहुँचे तथा संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठनों ने राजभवन कूच किया कूच प्रेडग्राउंड से शुरू होकर सुभाष रोड , राजपुर रोड , न्यू कैंट रोड होते हुए हाथीबड़कला पहुंचा जहाँ पर पुलिस द्वारा बैरिकेट लगा कर जलूस को रोक दिया गया जिस कारण पुलिस के द्वारा धक्का मुक्की की गई प्रदर्शन करी वही धरने पर बैठ गए और सभा की सभा को संयोजक सुरेंद्र सिंह सजवाण , जगतार सिंह बाजवा , उषा तौमर , रघुवीर चौहान , कमरुद्दीन , दलजीत सिंह , उमेद बोरा , राजेन्द्र सिंह , बलबीर सिंह , सीटू के सचिव लेखराज , इंटक के युवा प्रांतीय अध्यक्ष गगन ककड़ , धीरज भंडारी , युथ कौंग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर , इंदु नौडियाल आदि ने सम्बोधित किया । इसके बाद आंदोलनकारी किसान राज्यपाल से मिलने के लिए अड़ गए तथ पश्चात पुलिस द्वारा किसानों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे बाद में पुलिस लाइन लेजाया गया और कुछ घण्टो के बाद रिहा किया गया ।
गिरफ्तार होने वालो में सुरेंद्र सिंह सज्वनब, जगतार सिंह बाजवा , उषा तोमर , दलजीत सिंह , कमरुद्दीन, रघुवीर चौहान , उमेद बोरा , राजेन्द्र सिंह , बलबीर सिंह , पूरण सिंह आदि थे ।
इस अवसर पर कृष्ण गुनियाल , राम सिंह भंडारी , रविन्द्र नौडियाल , जाहिद अंजुम , नुरेशा , सुनीता देवी , बबिता , कलावती चन्दोला , अनिशा , कमलेश , सत्यम कुमार , आदि बड़ी संख्या में किसान मजदूर उपस्थित थे ।