23.2 C
Dehradun
Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखंडमतदान स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया

मतदान स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज 01 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र विकासखंड रायपुर के अंतर्गत स्थापित विभिन्न मतदेय स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं को बारीकी से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मौके पर उपस्थित बीएलओ ,सुपरवाइज़र एवं तहसीलदार को मतदान बूथों को सुगम सुव्यवस्थित बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने मतदान स्थल भाग संख्या 63 गुरूनानक अकादमी रायपुर रोड़, 64 गुरूनानक अकादमी रायपुर रोड़ ,तथा 157 राजकीय बालिका इण्टर कालेज रायपुर, 158 राजकीय बालिका इण्टर कालेज रायपुर , 159 राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय आदि मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन करते हुए संबधित अधिकारी को मतदान केंद्रों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार समुचित मूलभूत सुविधा/ व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। तथा मतदान के दौरान मतदाताओं को समुचित सुगम व्यवस्था बनाए रखेंगे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर में पेयजल ,शौचालय कक्ष एवं आवागमन मार्ग का अवलोकन किया। मुख्य गेट के सामने सड़क पर नाली को ठीक करने हेतु अपर तहसीलदार का आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने राजकीय बालिका इण्टर कालेज रायपुर के निरीक्षण के दौरान शौचालय, पेयजल विद्युत आपूर्ति का अवलोकन करते हुए सुगम व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सहायक निदेशक बी सी नेगी , अपर तहसीलदार सदर विवेक राजौरी , संबंधित बथों के बीएलओ व संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी वेयरहाउस से रिजर्व ईवीएम को सम्बन्धित एआरओ की उपस्थिति में महाराणा प्रताप कालेज रायपुर में बनाये गए स्ट्रांगरूम मेें शिफ्ट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments