Homeउत्तराखंडझंडे मेले की दी बधाई

झंडे मेले की दी बधाई

आज देहरादून के ऐतिहासिक झंडे मेले के शुभ अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने बधाई दी और झंडे जी के इतिहास के बारे में उसके अस्तित्व से जुड़ी कुछ बातें बताई उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय जी का इतिहास 343 साल पुराना है उनका आगमन देहरादून में 1676 में हुआ था तब गुरु महाराज जी श्री दरबार साहिब लोक कल्याण के लिए विशाल झंडा लगाकर लोगों को इसी ध्वज से आशीर्वाद प्राप्त करने का संदेश दिया करते थे तब से झंडा साहिब की दर्शन की परंपरा शुरू हुई श्री गुरु राम राय महाराज सिखों के सातवें गुरु हर राय के जेष्ठ पुत्र थे उनका जन्म होली के पांचवें दिन पंजाब के जिले होशियारपुर में हुआ था तब से लेकर अब तक लोगों में आस्था जुड़ी हुई है या होली के पांचवे दिन मनाया जाता है इस मेले में पूरे देश से दूर-दूर से लोग इस के दर्शन करने आते हैं और आस्था के इस प्रतीक को नमन कर फिर वापस चले जाते हैं अट्ठारह सौ पचासी से लेकर 1945 तक महंत लक्ष्मण दास और उसके बाद 1947 से लेकर 2000 तक महंत इंद्रेश दास जी गद्दी पर विराजमान रहे जिनके नाम से देहरादून में इंद्रेश हॉस्पिटल का निर्माण हुआ श्री गुरु राम राय जी के नाम से बहुत से स्कूल व संस्थाएं हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं 25 जून 2000 से महंत देवेंद्र दास महाराज जी श्री गुरु राम राय जी की गद्दी पर विराजमान है अब वही इस झंडे मेले का देखरेख कर रहे हैं यह मेला लोगों में आस्था का प्रतीक है और इस मेले के लोग की बहुत सी आस्था जुड़ी हुई है कई वर्षों बाद लोगों का नंबर झंडे जी के लिहाफ चढ़ता है उसका नंबर आता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments