16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट, मिले 500 नए मामले

उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट, मिले 500 नए मामले





देहरादून:-उत्तराखंड में 01 अप्रैल को उत्तराखंड में 500 कोरोना के नए मरीज आये है । तो वही 125 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं 01 अप्रैल 2021 को 02 मरीज की कोविड-19 से मौत हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड-19 से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 95.59 प्रतिशत है

उत्तराखंड में अब तक 100911 को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रही है और 95455 कोविड-19 अब तक ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में अबतक 1719 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई है । 01 अप्रैल को 17370 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है इसी के साथ 19863 लोगों की रिपोर्ट 01 अप्रैल को भेजी गई है अगर 15752 लोगों के कोविड रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग में 2,अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 4, ,चमोली में 1 और चंपावत में 1 तो वही देहरादून में 236 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 149 ने कोविड-19 के मामले आए। इसी तरह से नैनीताल में 49 पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 5, टिहरी में 11, उधम सिंह नगर में 22, उत्तरकाशी में 1,

वहीं आ गए पूरे उत्तराखंड में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लेकर 1719 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है । जिलेवार देखा जाए तो लोगों की मौत के आंकड़े इस तरह से है अल्मोड़ा में 26 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9, देहरादून में 980, हरिद्वार में 165, नैनीताल में 238 ,पौड़ी गढ़वाल में 60 ,पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 ,टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 118 ,उत्तरकाशी में 17,

वही देहरादून में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो लगभग 6 कंटेनमेंट जोन अभी है जिसमें मसूरी का एक देहरादून के तीन और ऋषिकेश के दो इलाके कंटेनमेंट जोन में है इसी तरह पिछले 24 घंटों में 72,330 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल,तमिलनाडु, गुजरात, तथा मध्‍य प्रदेश में दैनिक कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। इन 8 राज्‍यों में 84.61 प्रतिशत नए मामले दर्ज हुए। महाराष्ट्र में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्‍या सबसे अधिक 39,544 हैं। इसके बाद छत्‍तीसगढ़ 4,563 तथा कर्नाटक में 4,225 नए मामले आए





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments