Homeउत्तराखंड58 की उम्र में पीएचडी कर रचा इतिहास, शिक्षा विभाग के अधिकारी...

58 की उम्र में पीएचडी कर रचा इतिहास, शिक्षा विभाग के अधिकारी ने युवाओं को दी नई प्रेरणा

देहरादून
कहा जाता है कि शिक्षा वह दीपक है, जो हर उम्र में जीवन को रोशन करता है। इस सत्य को साकार किया है समग्र शिक्षा, उत्तराखंड के राज्य परियोजना कार्यालय में कार्यरत अधिकारी भगवती प्रसाद मैन्दोली ने। 58 वर्ष की आयु में उन्होंने देश के प्रतिष्ठित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (फगवाड़ा, पंजाब) से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि सीखने की न तो कोई सीमा है और न ही कोई उम्र।

डॉ. मैन्दोली ने “Competencies Developed Among Teachers and Students in Schools Incorporating Happiness Curriculum in Uttarakhand: A Comparative Study” विषय पर शोध किया। यह अध्ययन ‘हैप्पीनेस करिकुलम’ के तहत शिक्षकों और छात्रों में विकसित हो रही सामाजिक-भावनात्मक क्षमताओं, संवेदनशीलता, आत्म-जागरूकता, करुणा और सहयोग की भावना के प्रभाव का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करता है। इस शोधकार्य का मार्गदर्शन प्रोफेसर विजय कुमार छेछी ने किया।

भगवती प्रसाद मैन्दोली का शैक्षिक जीवन शुरू से ही अनुकरणीय रहा है। वे एम.एस.सी. (वनस्पति विज्ञान) में विश्वविद्यालय टॉपर रहे हैं और बी.एड., एम.ए. (शिक्षाशास्त्र), एम.ए. (सामाजिक कार्य) सहित कई डिग्रियां हासिल कर चुके हैं। सरकारी सेवा के साथ-साथ उच्च शिक्षा की निरंतर खोज उनकी लगन, अनुशासन और शिक्षा के प्रति अटूट समर्पण का प्रमाण है।

उनकी यह उपलब्धि समाज को यह संदेश देती है कि उम्र केवल एक संख्या है। यदि व्यक्ति में सीखने की ललक और प्रयास करने का जुनून हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। डॉ. मैन्दोली की सफलता उन सभी के लिए प्रेरणा है, जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी या उम्र को बाधा मान लिया।

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखंड, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है। यह सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत विजय है, बल्कि पूरे राज्य के शिक्षा विभाग के लिए गौरव का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments