29.2 C
Dehradun
Monday, September 16, 2024
Homeउत्तराखंड8 एयर कूलर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय,ऋषिकेश को समर्पित किए।

8 एयर कूलर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय,ऋषिकेश को समर्पित किए।

कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपनी विधायक निधि से 8 एयर कूलर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश को समर्पित किए।
बता दें कि विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राजकीय चिकित्सालय, ऋषिकेश में वार्डों के लिए अपनी विधायक निधि से 8 एयर कूलर देने की घोषणा की गई थी, जिसका अग्रवाल ने अस्पताल को कूलर समर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया।इस दौरान अग्रवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के तीमारदारों को मास्क एवं सेनिटाइजर भी वितरित किए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वास्थ्य उपकरणों के अभाव की कमी को देखते हुए उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बात की गई थी, जिस पर सीएमएस द्वारा उनसे आठ कूलर एवं एंबुलेंस की मांग की गई थी।श्री अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित एंबुलेंस भी अस्पताल को समर्पित कर दी जाएगी।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एम्स ऋषिकेश के लिए भी दो एंबुलेंस एवं टीन शेड निर्माण की घोषणा की गई थी, जिसमें टीन शेड का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है।उन्होंने कहा कि निर्मल अस्पताल के लिए भी उनके द्वारा एक एंबुलेंस देने की घोषणा की गई है जो कि जल्द ही अस्पतालों को समर्पित कर दी जाएगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी संगठन , कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनता की सेवा के लिए अपना अहम योगदान दिया गया है एवं सभी ने एकजुट होकर कोरोना की इस लड़ाई को जीतने में अपना सहयोग दिया है।जिसके लिए उन्होंने सभी समाजसेवी संस्थाओं कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों का धन्यवाद भी किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा संक्रमण में लगातार लोगों को मास्क, सेनीटाइजर एवं आर्थिक मदद दिए जाने का कार्य किया गया है जो कि आगे भी जारी रहेगा।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते रहे।खुद भी सुरक्षित रहें एवं समाज को भी सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिजयेश भारद्वाज, हीरा बल्लभ नौडियाल, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम, नितिन सक्सेना, अजय गुप्ता, जयंत शर्मा, मुकेश ग्रोवर, ऋषि राजपूत, संजीव पाल, राजू दिवाकर, दुर्गेश राठौर, अंकित चौहान, तिलोक परमार, सचिन अग्रवाल, विनोद भट्ट, मनोज जैन, प्रभाकर शर्मा, नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, राकेश चंद्रा, अभिषेक भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments