सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड का एक शिष्टमंडल पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मिला और उन्हें एक ज्ञापन देकर उन्हें उन समस्याओं से अवगत कराया जिनका वरिष्ठ नागरिक सामना कर रहे हैं सोसाइटी ने अपने द्वारा इस दिशा में किए गए कल्याण कार्यों से भी उनको अवगत कराया। संकट के समय अपने लिए एक स्पेशल हेल्पलाइन भी स्थापित करने की मांग की गई।पुलिस महानिदेशक ने उनके लिए एक मीटिंग भी करवाने का आश्वासन दिया जिसमें पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा होगी और इसमें और अधिक सुधार किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुशीला बलूनी,डॉक्टर अतुल जोशी, केके ओबरॉय. जितेंद्र कुमार डंडोना ,कर्नल मन्हास एवं अनूप सिंह नेगी उपस्थित थे।