25.8 C
Dehradun
Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखंडमहंगाई के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दिया

महंगाई के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दिया

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में पूर्व विधायक राजकुमार एवं महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के द्वारा गांधी पार्क के निकट पूरे देश एवं प्रदेश में निरंतर रूप से बढ़ रही महंगाई के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दिया गया । देश एवं प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कॉन्ग्रेस अब सक्रिय हो चुकी है और लगातार सरकार से अपनी बात मनवाने और महंगाई को नियंत्रण में लाने हेतु समय-समय पर धरने प्रदर्शन करने लगी है । जिस तरह चुनाव निपटने के बाद सरकार के द्वारा निरंतर रूप से महंगाई बढ़ाई जा रही है, अचानक से पेट्रोल के दाम दिन बर दिन बढ़ते जा रहे हैं, सिलेंडरों के दाम का बढ़ना और शिक्षा दीक्षा से जुड़ा पठन सामग्री के दामों में इतने कम अंतराल में इजाफा होने से कॉन्ग्रेस ने अब सरकार को साफ तौर से यह दर्शाया कि अगर जल्द से जल्द महंगाई को नियंत्रण में ना लिया गया तो उनका यह प्रदर्शन आक्रोषक रूप भी ले सकता है । पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वर्तमान चकराता विधायक श्री प्रीतम सिंह जी का कहना है कि बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए सरकार को महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए जिससे कि पहले से ही त्रस्त हो रही जनता को और मुश्किलों का सामना ना करना पड़े । सरकार के द्वारा इतने कम समय में इतनी अधिक महंगाई बढ़ाना एक बेहद ही निंदनीय कदम है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज बाजार में कोई भी चीज ऐसी नहीं जिस के दाम आसमान पर ना चढ़े हो बात चाहे पेट्रोल की हो या फिर गैस के सिलेंडर की हो पठन पाठ की सामग्री की हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले हर छोटी या बड़ी चीज की हो, कोई भी वस्तु का दाम आज उस रेखा के अंदर नहीं है कि आम आदमी उसे खरीद पाए । कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा ने भी धरने में सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया और बताया कि किस तरह से खाद्य सामग्री, पेट्रोल और सिलेंडर जैसी आवश्यक सामग्रियों पर बढ़ रही महंगाई से आम जनता की जेब कट रही है इसका अंदाजा सरकार नहीं लगा सकती । कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ धरने में समस्त कांग्रेस जन एवं आम जनता भी शामिल रहे । धरने में सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा जी के साथ गोदावरी थापली, प्रदेश प्रवक्ता एल.पी रतूड़ी, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ विजेंद्र पाल, दीप वोहरा, पार्षद निखिल कुमार, कोमल वोहरा, सविता सोनकर, अशोक , दीपक थापा, संजय काला, विक्की, मुकेश सोनकर, आरुषि सुंदरियाल,मनोज फुलारा, डॉ विजेंद्र पाल, सावित्री थापा अमीचंद सोनकर, अशोक शर्मा, यश रतूड़ी आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments