28.4 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडडिप्लोमा फार्मसिस्ट एसो० ने राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से घर...

डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसो० ने राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से घर में वार्ता की- चंद्रमोहन सिंह राणा

देहरादून- डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसो० के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह पंवार जी की अध्यक्षता में जनपद मंत्री श्री चंद्रमोहन सिंह राणा के द्वारा डॉ0 धन सिंह रावत माननीय उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री उत्तराखंड सरकार के आवास पर डिप्लोमा फर्मासिस्टों की मांगों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जी श्री पंवार जी ने माननीय मंत्री जी को बताया कि उत्तराखंड बनें 21 वर्ष होने पर भी फार्मासिस्ट का पुनर्गठन(ढांचा) नही बनाया गया है जिस कारण से 35 वर्षों की सेवा के बाद भी फार्मासिस्ट की पहली पदोन्नति नसीब नही हो रही है।। 2-फार्मासिस्ट को पोस्टमार्टम भत्ता मात्र 4 रूपए दिया जा रहा है, जो उत्तरप्रदेश सरकार ने 1974 में चिकित्साधिकारी को ₹10 फार्मासिस्ट को ₹4 और सफाई नायक को ₹2 दिया गया था । जिसको 2013 में उत्तराखंड सरकार ने उच्चीकृत कर चिकित्साधिकारी को ₹500 ,सफाई नायक को ₹150 और फार्मासिस्ट को अभी भी मात्र ₹4 ही दिया जा रहा है। जिससे फार्मासिस्टों में भारी रोष है।3.चीफ फार्मासिस्टों की प्रोन्नति की फ़ाइल अप्रैल 2020 से महानिदेशालय और शासन में घूम रही है जिस कारण हमारे कई फार्मासिस्ट 35 साल अविरल सेवा देने के बाद भी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त ही गए हैं। इसकी जिम्मदारी भी किसी अधिकरी पर तय की जानी चाहिए। माननीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी ने आश्वाशन दिया कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से आपकी सभी मांगों का तत्काल निराकरण करवाऊंगा ,आपकी सभी मांगे जायज हैं जय संगठन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments