28.2 C
Dehradun
Friday, October 4, 2024
Homeउत्तराखंडजरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की।

जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की।

यूथ कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व सोशल मीडिया हैड वैभव वालिया ने मनीष खंडूरी के साथ वार्ड 44 वेस्ट पटेल नगर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अनीता शर्मा अरुण शर्मा के संचालन में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की।

वैभव वालिया ने कहा की कोरोना जैसी बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर प्रदेश व केंद्र सरकार कुम्भकर्ण की नींद में सो गई है। जनता के रोजगार व व्यापार खत्म हो रखे है। जनता घर के राशन की व्यवस्था नही कर पा रही है महंगाई बेलगाम है। मध्यमवर्गीय जनता की पीड़ा को कम करने की जगह प्रदेश व देश की सरकार आपदा में अवसर का नारा दे जनता को लूटने की खुली छूट अपने मित्रों को दे रही है।महामारी से बचाव को वैक्सीन उपलब्ध करवाने में सरकार फेल हो गई है 28 दिन में दूसरी डोज़ की आवश्यकता बताने वालों ने अचानक उसे 28 की जगह 84 दिन कर दिया इस प्रकरण में सरकार व सरकार के सलाहकार बताये 28 दिन व 84 दिन की समय सीमा में कौन सी सलाह सही है ।

कार्यक्रम में अरुण शर्मा, रुचि शर्मा, कमरखान, संदीप चमोली, वार्ड 44 के कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन,व वार्ड कार्यकारणी के सुमित रंजन,शिवा,मनीष टुटेजा,शुभम,रजत, चन्द्रमोहन, नरेश, राजू गोलानी, पूजा राठौर, वसु शर्मा, जेजी, अजय रावत, विकास नेगी, आयुष सेमवाल, रविन्द्र फर्स्वाण बलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments