23.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडप्रेस क्लब में दून अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पत्रकारों का स्वास्थ्य...

प्रेस क्लब में दून अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पत्रकारों का स्वास्थ्य जांचा

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से रविवार को प्रेस क्लब परिसर में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दून अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पत्रकारों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित परामर्श दिया। वहीं खून की तमाम जांचें और ईसीजी की गई और दवाएं भी मुफ्त वितरित की गई।
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, एमएस डा. केसी पंत, डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया और महामंत्री गिरिधर शर्मा ने दिवंगत पत्रकारों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने दून अस्पताल के अफसरों, डाक्टरों एवं मेडिकल स्टॉफ को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके बाद शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं उनके परिजनों ने जांच कराई और परामर्श लिया। अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा ने बताया कि 120 लोगों ने डाक्टरों से परामर्श लिया, 70 ने खून की जांचें कराई और 50 की ईसीजी की गई। इसके अलावा कई लोगों को एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन एवं ऑपरेशन के लिए दून अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पर पीआरओ टीम समन्वय स्थापित कर उनकी मदद करेगी। प्राचार्य डा. सयाना, एमएस डा. पंत, डिप्टी एमएस डा. खत्री ने प्रेस क्लब के इस प्रयास की सराहना की। कोरोनाकाल में डाक्टरों, मेडिकल स्टॉफ एवं पत्रकारों द्वारा की गई सेवा की सराहना की। प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने दून अस्पताल का आभार जताया। साथ ही कहा कि इस तरह के शिविर भविष्य में आयोजित किये जाएंगे।
……………
इन्होंने किया स्वास्थ्य परीक्षण, जांच की
वरिष्ठ फिजीशियन डा. कुमार जी कौल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. विशाल कौशिक, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा. डीपी तिवारी, डा. संजय चौधरी, वरिष्ठ सांस एवं दमा रोग विशेषज्ञ डा. अंकित अग्रवाल, वरिष्ठ सर्जन डा. अभय कुमार, डा. गौतम, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. विभा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विक्रांत, वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डा. भव्या सिंगल, वरिष्ठ फीजियोथैरेपिस्ट डा. एसके त्यागी एचओडी फीजियोथैरेपी, फीजियोथैरेपिस्ट डा. सुनील ठाकुर, डा. रुचि सेमवाल, डा. दीपक कुमार, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हर्षिता डबराल, ईएनटी विशेषज्ञ डा. पूर्णिमा जोशी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी परामर्श दिया। लैब तकनीशियन गणेश गोदियाल, जसंवत रावत, अंकिता रावत, राम प्रकाश ने खून की जांच की। चीफ फार्मासिस्ट सुधा कुकरेती, सीनियर फार्मासिस्ट जीएस थलवाल, कुलदीप, प्रियंका ने दवाई वितरित की। ईसीजी तकनीशियन जगदीश बवाड़ी, सुभम जोशी ने ईसीजी की। तकनीशियन इंद्रा भट्ट ने आंखों का परीक्षण किया। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र भंडारी, पीआरओ दिनेश रावत, संदीप राणा, गौरव चौहान का विशेष सहयोग रहा।

ये रहे मौजूद
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, संयुक्त मंत्री राजू पुशोला, कार्यकारणी सदस्य दीपक फर्सवाण, शैलेंद्र सेमवाल, विनोद पोखरियाल, भगवती प्रसाद कुकरेती, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, वरिष्ठ पत्रकार सुशील उपाध्याय, राजेंद्र उनियाल, अनुपम त्रिवेदी, प्रेस क्लब कार्यालय प्रभारी सुबोध भट्ट, स्वास्थ्य समिति संयोजक चांद मोहम्मद, समिति के वरिष्ठ सदस्य विमल पुर्वाल, गौरव मिश्रा, सुकांत ममगाईं, मनीष भट्ट, केएस बिष्ट, नवीन कुमार, किशोर रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments