Homeअपराधअवैध पिस्टल के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,
spot_img

अवैध पिस्टल के साथ 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

दून यूनिवर्सिटी रोड पर झगडे की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस, पिस्टल छोडकर भाग गया था अभियुक्त ।

थाना नेहरू कालोनी

दिनांक 20-12-2024 को चौकी बाईपास पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ लड़के दून यूनिवर्सिटी रोड पर लड़ाई कर रहे हैं एंव संभवत उनके पास अवैध असलहे भी हैं, सूचना पर चौकी प्रभारी बाईपास मय फोर्स व थाना मोबाइल के मौके पर पहुंचे, तो यूनिवर्सिटी गेट के गार्ड द्वारा बताया गया कि कुछ लड़के यहाँ पर आपस मे झगड़ रहे थे। झगडे के दौरान उनमें से एक युवक अपना बचाव करते हुए युनिवर्सिटी के गेट के पास आ गया। जिसे युनिवर्सिटी के गार्ड द्वारा पकडा गया तो उसके पास रखा अवैध पिस्टल वहां गिर गया। इस दौरान मौका पाकर वह युवक अपना हाथ छुडाकर अवैध पिस्टल को वहीं छोड़कर वहां से भाग गया।
पुलिस द्वारा आस-पास के लोगों से युवक के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करने के दौरान पता चला कि उक्त युवक का नाम हर्ष थापा है, जो कारगी चौक के आसपास कहीं रहता है। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त हर्ष थापा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0: 392/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। बरामद पिस्टल के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

बरामदगी
01 अवैध देसी पिस्टल मय मैगजीन

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
(1) हर्ष थापा पुत्र हरि थापा निवासी शांति विहार कारगी चौक थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 18 वर्ष।

पुलिस टीम
(1) व0उ0नि0 सुमेर सिंह थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(2) उ0नि0 प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास
(3) कानि0 श्रीकान्त ध्यानी
(4) कानि0 कमलेश सजवाण
(5) कानि0 बृजमोहन रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments