22.2 C
Dehradun
Thursday, September 12, 2024
Homeअपराधबसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने...

बसंत विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना में शामिल 02 शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद

थाना बसंत विहार

दिनांक 17 अप्रैल 24 को श्री मार्टिन निर्दोष पुत्र गेब्रियल निवासी 56/4 मोहित नगर वसंत विहार द्वारा थाना बसंत विहार पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से 30,000/रू0 नगदी एवं गहने चोरी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार में मुकदमा अपराध संख्या 77/24 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बसंत विहार को आवश्यक दिये गए, जिस पर घटना के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल व उसके आसपास लगे लगभग 75 सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 20 अप्रैल 24 को मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों सेंटी एवं राकेश कुमार को चाय बाग खंडहर में चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

नाम/पता अभियुक्त गण

(1) सेंटी पुत्र स्व0 उपेंद्र साहनी निवासी ग्राम बरेहला, थाना बरवाड़ा जिला दरभंगा, बिहार, उम्र – 23 वर्ष

(2) राकेश कुमार पुत्र जोगेंद्र शाह किराएदार राहुल गोविंदगढ़ निकट राधा कृष्ण मंदिर कैंट देहरादून मूल पता गुड़हेला, थाना किशनपुर चौक, जिला समस्तीपुर, बिहार, उम्र 18 वर्ष

बरामदगी
घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 01 लाख रुपये

पूछताछ अभियुक्त गण
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह दोनों बिहार के रहने वाले हैं तथा नशे के आदी हैं, अपने नशे की पूर्ति के लिए दोनो अभियुक्तों ने मोहित नगर स्थित घर में रात को ताला तोड़कर घर की अलमारी में रखी ज्वैलरी तथा नगदी चोरी की थी, तथा चोरी की कुछ ज्वैलरी अपने परिचित राजीव निवासी ग्राम गोरिहर दरभंगा बिहार को 45000/= रुपए में बेच दी थी। ज्वैलरी बेचकर मिले रुपयों को अभियुक्तों द्वारा जुआ और सट्टा खेलने और अपने नशे के शौक को पूरा करने में खर्च कर दिया

पुलिस टीम

(1) Si पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार
(2) HC अनूप
(3) HC जितेंद्र (ps सहसपुर)
(4) का अनुज
(5) का किरण (SOG)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments