8.2 C
Dehradun
Sunday, December 8, 2024


Homeअपराधमोबाइल लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने...

मोबाइल लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा।





घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद
कोतवाली पटेलनगर
दिनांक: 30-06-2024 को वादिनी संजना शर्मा पुत्री श्री बलवीर शर्मा निवासी ग्राम खराया पो0ओ0 घराना कालसी हाल पता ले0नं0-08 चमन विहार जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि सुबह ड्यूटी पर जाते समय स्कूटी सवार 02 लडके आईटीआई से पहले चमन विहार के मेन गेट के पास उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन रियल मी-सी2 (रंग नीला) छीन कर भाग गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-412/24 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर तत्काल थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर आस-पास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया,  साथ ही पीडिता से पूछताछ एंव सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 30-06-2024 को मुखबिर खास की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त शिबू राम पुत्र संजय राम निवासी 146 ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष को चक्की टोला के पास से महिला से छीने गये मोबाइल फोन रीयल मी सी-2 रंग नीला व घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0- यू0के0-07-9425 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के साथ पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति, जो घटना के समय अभियुक्त के साथ शामिल था, मौके का फायदा उठाकर पुलिस टीम को देख कर स्कूटी के कूदकर भागने मे कामयाब हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
शिबू राम पुत्र संजय राम निवासी 146 ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, उम्र- 20 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण:-
1- 01 अदद मोबाइल फोन Real me C-2 रंग नीला
2- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0:  यू0के0-07-9425
पुलिस टीम :-
1-उ0नि0 कैलाश चन्द्र
2-कानि0 आशीष नैनवाल
3-कानि0 संजीव कुमार




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments