उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर दोनों ही नेताओं के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा वार्ता हुई।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई गई।वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप से स्कूलों को बंद रखे जाने संबंधित विषय पर भी वार्ता हुई।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी स्कूलों के विभिन्न विषयों एवं समस्याओं को लेकर भी वार्ता की।