भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय आपातकाल (25 जून 1975) के विरोध में उठी प्रत्येक आवाज को सादर नमन करने हेतु आज महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की अध्यक्षता में वर्चुअल गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन दिया गया। इस गोष्ठी में माननीय टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भी मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर अपने विचार रखें। इस अवसर पर 9 महीनों के लिए मीसा में जेल गए उमेश_वालिया को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संयोजन महामंत्री सतेंद्र नेगी एवं महानगर सोशल मीडिया एवं आईटी प्रभारी अनुराग भाटिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महानगर प्रशिक्षण प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया, महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, महानगर कोषाध्यक्ष लछु गुप्ता एवं महानगर के सम्मानित पदाधिकारी गण एवं मंडल के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल कि वैवाहिक वर्षगांठ पर उन्हें सभी गोष्ठी में उपस्थित महानगर के पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों एवं महा मंत्रियों द्वारा बधाई प्रेषित की गई व मिष्ठान वितरित किया गया।
#DarkDaysOfEmergency