पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री रविन्द्र कटारिया ने झंडे जी के आरोहण के शुभ अवसर पर सभी दून वासियों को
अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने सभी के लिए गुरु महाराज जी से प्रार्थना करी की गुरू महाराज सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा बनाए रखें व आशा की कि कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण दौर में पूरी सतर्कता, आस्था और जज्बे के साथ इस धार्मिक मेले का सफल आयोजन किया जाएगा।
प्रत्येक वर्ष देहरादून में श्री गुरू रामराय दरबार के आँगन में पवित्र मूर्ति (झंडे जी) को उठाया जाता है, जहाँ गुरू ने अपना डेरा स्थापित किया था। भक्तों का बहुत बड़ा समूह पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलो, उत्तराखण्ड तथा हिमाचल प्रदेश से लोग इस विशेष अवसर पर हिस्सा लेने आते है। भिन्न-भिन्न आयु के बच्चे औरते तथा पुरूषो के समूह इस मेले में हिस्सा लेते है, उसे संगत कहते है, एकादशी को गुरू रामराय दरबार के महन्त जी रायवाला हरियाणा में यमुना किनारे (45 किलोमीटर दूर) संगत को आमन्त्रित और स्वागत करने जाते है।