गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आर्डिनेंस फैक्ट्री, रायपुर के तत्वावधान में 322 वां खालसा साजना दिवस उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक कथा कीर्तन के रूप में मनाया गया l
प्रात: नितनेम के पश्चात श्री सुखमनी साहिब के पाठ संगत द्वारा किये गए, स्त्री सतसंग सभा, रायपुर ने शब्द “अमृत पियो सदा चिर जियो ” का गायन किया l रखे गए 2 सहज पाठों के भोग के पश्चात स. गुरचरण सिंह गिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सिख संगत ने अमृत की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने देश के अलग अलग कोनो से आये 5 गुरसिखों को अमृत पान करवा कर सिंह सज़ाया l उन्हें गुरु घर से श्री साहिब एवं सरोपा देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर गुरु सिंह सभा के पूर्व जनरल सेक्रेटरी सेवा सिंह मथारू ने संगत को खालसा साजना दिवस कि वधाईयां देते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादर जी का 400 साला प्रकाश पूर्व देहरादून में संगतों के सहयोग से 25 अप्रैल से 2 मई 2021 तक मनाया जायेगा, पहला कथा कीर्तन दरबार गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दिन एवं रात का प्रोग्राम होगा l उन्हें भी गुरु घर से सरोपा एवं श्री साहिब देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर ओ एफ डी हॉस्पिटल के सी एम ओ डॉ. रजत जी को कोरोना काल में डी गई सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया
हजुरी रागी भाई सुखविंदर सिंह जी ने शब्द ” सो अमृत गुर ते पाया, सुर नर मुन जन अमृत खोजते “का गायन कर संगत को निहाल किया, अरदास एवं हुक्मनामे के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका l
इस अवसर पर प्रधान परमजीत सिंह, सचिव मनजीत सिंह, संयोजक कमलजीत सिंह कलसी, कोषाध्यक्ष गरीश तिवारी, सह सचिव प्रीतपाल सिंह, सर्वजीत सिंह संघटन मंत्री, परमजीत सिंह सोनी, मनजीत सिंह, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे l मंच का संचालन सचिव मनजीत सिंह ने किया