17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडश्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु हरगोविंद साहिब जी का प्रकाश पर्व





(सिख सेवक जत्था मना रहा अपना 60वां वार्षिक कार्यक्रम )
सिख सेवक जत्था के तत्वावधान में छठे गुरु श्री गुरु श्री गुरु हरगोविंद साहिब जी का 426वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में मनाया गया l

प्रात:नितनेम के पश्चात भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द “दीवा मेरा ऐक नाम दुःख विच पाईया तेल ll”के गायन के पश्चात रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये, हजुरी रागी भाई सतवंत सिंह ने शब्द ” नीचीजिया चीज करे मेरा गोविन्द,तेरी कुदरत कउ क़ुरबान “एवं भाई गुरदियाल सिंह जी ने शब्द “कारज सतगुर आप सवारिया, बढ़ी आरजा हरगोविंद की शुभ मंगल कल्याण वीचारिया “” गायन कर संगत को निहाल किया l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी का जीवन पर उपकारता वाला है गुरु जी ने लोगों की भलाई के लिए चहरेहटा साहिब में कुआं लगवाया, छोटी उम्र में ही अपने पिता जी के साथ जीवों की सेवा में लग गये, गुरगद्दी पर बैठ कर मीरी पीरी की दो तलवारें पहन कर भक्ति एवं शक्ति का सुमेल किया तथा श्री अकाल तख्त साहिब की रचना की l
भाई गुरबचन सिंह जी, हजुरी रागी गुरुद्वारा चखु मोहल्ला ने शब्द ” पंज प्याले पंज पीर छटम पीर बैठा गुर भारी ” का गायन कर संगत को निहाल किया l जत्थे के प्रधान स. गुलजार सिंह जी ने गुरपुरब की वधाई देते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन एवं समस्त प्रबन्धक कमेटी का सहयोग के लिए धन्यवाद किया, संगत द्वारा सरकारी गाइड्स लाइन्स का पालन करने का आवाहन किया l
मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारु ने किया l कार्यक्रम की समाप्ती के पश्चात गुरु का लंगर प्रशाद पैकट में वितरित किया गया l इस अवसर पर सहयोग करने वालों में गुरुद्वारा प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, जत्थे के प्रधान गुलज़ार सिंह, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी, राजिंदर सिंह राजा, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, अरविन्दर सिंह, मनजीत सिंह, सोहन सिंह, गगनदीप सिंह भाटिया, ईश्वर सिंह, सुरिंदर सिंह, हरबंस सिंह, जगमोहन सिंह, अमरजीत सिंह चिट्टा, देविन्दर सिंह भसीन, जसवंत सिँह सप्पल आदि शामिल हैँ l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments