Homeउत्तराखंडकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ हेतु बद्रीनाथ मंदिर में हवन...

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ हेतु बद्रीनाथ मंदिर में हवन पूजा की

बद्रीनाथ कॉलोनी नेशनल रोड निवासियों व पथरिया पीर निवासियों ने भाजपा प्रदेश मंत्री डॉक्टर बबीता सहोत्रा आनंद पार्षद सत्येंद्र नाथ प्रधान दिनेश चमन के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री सैनिक कल्याण गणेश जोशी के स्वास्थ्य लाभ हेतु बद्रीनाथ मंदिर में हवन पूजा की इस अवसर पर कॉलोनी के बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी बहुगुणा ने विधि विधान से महामृत्युंजय हवन करवाया इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने माननीय गणेश जोशी की लंबी लंबी आयु वाह शीघ्र स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की इस अवसर पर बोलते हुए बबीता सहोत्रा ने क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि वह आपने घर में जो रोज पूजा करते हैं उस समय भी मंत्री गणेश जोशी के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएं वह दीर्घायु हो उन्होंने कहा कि जोशी हम सब गरीब बहन भाइयों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं हमारे हर दुख सुख में हमारा साथ देते हैं हमें इस समय उनके शीघ्र लाभ की प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएं और हम सब की सेवा करें इस अवसर पर पथरिया पीर के प्रधान श्रीदेवी दिनेश चमन ने कहा कि हम पथरिया पीर बस्ती वासी भाग्यशाली है कि जो हमें गणेश जोशी जैसे विधायक मिले हैं उन्होंने कहा कि हमारी बस्ती में गणेश जोशी द्वारा अनेक कार्य किए गए करुणा काल में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया विधायक द्वारा हमारी हर समय मदद की जाती रही है हम सभी बस्ती वाले उनके शीघ्र लाभ की भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती झरना मीना ठाकुर सावित्री नौटियाल हिंदू कंसवाल लक्ष्मी पंत बीना नेगी प्रदीप रावत ओम प्रकाश रमेश प्रधान कुशाल गिल उमा देवी पिंकी चौहान सरोज रावत कांति बेस्ट सरोज उपरेती आशू प्रदीप यादव सुभाष सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments